राहुल गांधी ने एक बार फिर लॉकडाउन को लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्विटर पर चार ग्राफ पोस्ट किए हैं, जिनमें दिख रहा है कि लॉकडाउन के चारों फेज में कोरोना के केस बढ़े। साथ ही कहा कि बार-बार एक ही काम करने अलग नतीजे नहीं आएंगे।
देश में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इसके बावजूद केंद्र सरकार का दावा है कि लॉकडाउन की वजह से स्थिति कंट्रोल में है, लेकिन कांग्रेस इन दावों को खारिज कर रही है। राहुल गांधी ने आज एक बार फिर ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “ हम बार-बार एक ही काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ हासिल नहीं कर पा रहे हैं।”
”Insanity is doing the same thing over and over again and expecting different results.” – Anonymous pic.twitter.com/tdkS3dK8qm
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 13, 2020
उन्होंने ट्वीट कर 4 ग्राफ में दिखाया कि लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश में बार-बार लॉकडाउन लगाया जा रहा है, लेकिन कुछ हासिल नहीं हो पा रहा है बल्कि कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
India is firmly on it's way to winning the wrong race.
A horrific tragedy, resulting from a lethal blend of arrogance and incompetence. pic.twitter.com/NB2OzXPGCX
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 12, 2020
इससे पहले राहुल गांधी ने शुक्रवार की शाम को अब एक ग्राफ शेयर कर कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जता चुके हैं। इस ग्राफ में लॉकडाउन के चारों चरण के कोरोना के आंकड़े थे। इसके बाद दूसरे ट्वीट में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें दिखाया गया था कि कैसे भारत में कोरोना का ग्राफ बढ़ा और चीन जैसे कई देश पीछे छूट गए। वीडियो के साथ ही उन्होंने लिखा था कि भारत एक गलत रेस जीतने के रास्ते पर है। अहंकार और अक्षमता के घातक मिश्रण का परिणाम एक भयावह त्रासदी है।
गौरतलब है कि देश में हर दिन कोरोना नए रिकॉर्ड बना रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में एक दिन में कोविड 19 के सर्वाधिक 11,458 नए मामलों के साथ मामलों की संख्या 3 लाख के पार। कुल मामलों की संख्या 3,08,993 हुई, पिछले 24घंटों में 386 मौतें हुईं। देश में अब 1,45,779 सक्रिय मामले, 1,54,330 ठीक हो चुके हैं। दूसरी ओर अब तक कोरोना वायरस से 8,884 मौतें हो चुकी हैं।