मुंबई: एशियाई बाजारों में मजबूत रुख से सोमवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में सुधार देखने को मिला लेकिन जल्द ही बाजार तेजी खाते हुए वापस लाल निशान पर आ गया. शाम तक शेयर बाजार लाल निशान में ही दिखे और सेंसेक्स 232 अंकों की गिरावट के साथ 34616 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 79 अंक की गिरावट के साथ 10516 पर बंद हुआ. आईटी, बैंक, ऑयल और टेक के शेयर ही हरे निशान के साथ बंद हुए.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 125.65 अंक यानी 0.36 प्रतिशत सुधरकर 34,973.95 अंक पर पहुंच गया था. हालांकि , कुछ ही देर में तेजी खोते हुए 73.68 अंक यानी 0.21 प्रतिशत गिरकर 34,774.62 अंक पर आ गया. पिछले चार कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 708.41 अंक गिरा था.
वहीं , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में बढ़त के बाद 24.85 अंक यानी 0.23% गिरकर 10,571.55 अंक पर आ गया था. अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक , शुक्रवार को विदेशी निवेशकों ने 166.15 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 149.58 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे.
वहीं, एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी रही. हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक 1.21 प्रतिशत जबकि जापान का निक्केई सूचकांक 0.49 प्रतिशत चढ़ा. वहीं शंघाई कंपोजिट सूचकांक भी 0.64 प्रतिशत बढ़ा दी थी. अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज शुक्रवार को कारोबार की समाप्ति पर पूर्वस्तर पर रहकर बंद हुआ.
Source: NDTV