उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार और पार्टी संगठन में बहुत जल्द बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संघ पदाधिकारियों और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के बीच लखनऊ में हुई मुलाकात के बाद यह तय माना जा रहा है कि संगठन के पदाधिकारियों समेत सरकार के तमाम मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल हो सकता है.
बता दें कि यह बैठक संगठन की आगामी रणनीति, सरकार और संगठन के बीच समन्वय को लेकर की गई थी. वहीं इस बैठक में संघ और भाजपा सरकार के कई पदाधिकारी भी मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में सरकार और संगठन में दोनों जगह पद पर बैठे लोगों को संगठन की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाना तय है.
वहीं मौजूदा समय में करीब एक दर्जन लोग ऐसे हैं जो भाजपा सरकार में मंत्री हैं और संगठन का कामकाज भी देख रहे हैं. और उनके पास महत्वपूर्ण पद भी हैं. ऐसे लोगों में श्रीकांत शर्मा ‘ राष्ट्रीय सचिव ‘ , डॉ दिनेश शर्मा ‘ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ‘ , गोपाल टंडन ‘ उपाध्यक्ष ‘, सुरेश खन्ना ‘ उपाध्यक्ष ‘, स्वतंत्र देव सिंह ‘ जनरल सेक्रेटरी ‘, राजेश अग्रवाल ‘ ट्रेजरार ‘, मुकुट बिहारी वर्मा ‘ अध्यक्ष अवध क्षेत्र ‘, भूपेंद्र सिंह ‘ अध्यक्ष पश्चिमी क्षेत्र ‘, महेंद्र सिंह ‘ राष्ट्रीय सचिव ‘, दारा सिंह चौहान ‘ राष्ट्रीय अध्यक्ष-ओबीसी ‘, स्वाति सिंह ‘ स्टेट प्रेसिडेंट महिला मोर्चा ‘, आदि शामिल है.
जानकारी के मुताबिक सरकार और संघ के बीच हुई इस बैठक में तमाम बिंदुओं के साथ सबसे ज्यादा चर्चा इस बात पर हुई कि जो लोग दोहरी जिम्मेदारी निभा रहे हैं उन्हें पद मुक्त किया जाए ताकि पार्टी आगामी चुनाव में अच्छा परफॉर्म करने के लिए काम कर सके और इन लोगों पर भी भार कम हो सके.
सूत्रों के मुताबिक अगले 1 महीने के अंदर ही संगठन में जिम्मेदारियों का नए सिरे से बंटवारा होगा. जिसके चलते प्रदेश सरकार और भाजपा संगठन में बहुत जल्द बदलाव देखने को मिल सकता है.(Aaj Tak)