भोपाल: मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा किसानों को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। भाजपा विधायक ने कहा कि असली किसान मरता नहीं, लड़ता है। किसानों द्वारा आत्महत्या किए जाने पर निशाना साधते हुए भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मरते वे किसान हैं, जो काम कम और सब्सिडी चाटने का कारोबार ज्यादा करते हैं। रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कुछ लोग जिन्होंने नंबर दो पैसे बनाए, ऋण उठाया और दारू पी, उन्होंने ही किसानों को बदनाम किया है। बता दें कि रामेश्वर शर्मा भोपाल की पवित्र सीट से भाजपा विधायक हैं।
गौरतलब है कि यह वही भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा हैं जिन्होंने पिछले साल विपक्षी नेताओं द्वारा शल्य हड़ताल का वीडियो (सबूत) मांगे जाने पर कहा था कि सबूत मांगने वाले अपने माता-पिता की सुहागरात वीडियो देखकर ही मानें होगा कि यही उनके माता-पिता हैं।
और क्या बोले भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा?
-रामीशोर शर्मा ने कहा कि कुछ किसान लालच में आकर बोलते हैं कि मैं 1 एकड़ खेत में 50 कतल गेहूं बढ़ी।
कि तो क्या भगवान भी 1 एकड़ में 50 कतल गेहूं नहीं उगा सकता है।
और कुछ मोटे व्यापारियों और बैठे अधिकारियों ने मिलकर ाेगरكलचर भी बदनाम है।
किसानों का अपमान
-बय जेपय विधायक रामेश्वर शर्मा के इस विवादास्पद बयान के बाद विरोधी दलों ने इसे किसानों का अपमान करार दिया है।
– कांग्रेस प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार किसान विरोधी हैं।
-नहोने कहा कि रामेश्वर शर्मा अपनी भाषा पर नियंत्रण रखें।
-मरते किसानों के लिए इस तरह के विवादास्पद बयान देना बेहद ही निंदनीय और शर्मनाक है।