यूपी के डीजी मेडिकल केके गुप्ता ने कोरोना के मरीजों को मोबाइल साथ ले जाने पर पाबंदी लगाने का आदेश दिया है। इसके लिए राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज और संबंधित अधिकारियों को पत्र भी लिखा गया है।
देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। वहीं यूपी में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कोरोना मरीजों के साथ मोबाइल ले जाने पर पाबंदी लगा दी है। यूपी के महानिदेशक (चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण) केके गुप्ता ने इसके लिए राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज और संबंधित अधिकारियों को एक पत्र भी लिखा है। यूपी के महानिदेशक केके गुप्ता की ओर से दिए गए आदेश मुताबिक, राज्य में कोविड-19 समर्पित अस्पतालों में कोरोना मरीजों के मोबाइल साथ ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। जिसके बाद अब कोरोना मरीज अस्पतालों में मोबाइल फोन नहीं ले जा सकेंगे। बताया जा रहा है कि केक गुप्ता ने इसके पीछे की वजह मोबाइल से कोरोना फैलना बताया है। बता दें कि केके गुप्ता ने ही प्रदेश में पीपीई किट में खामियां होने की शिकायत की थी। साथ ही उनके इस्तेमाल पर भी रोक लगाई थी।
केके गुप्ता द्वारा लिखे गए पत्र में साफ-साफ कहा गया है कि प्रदेश के कोविड समर्पित एल-2 और एल-3 चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं है, क्योंकि इससे संक्रमण फैलता है। वही परिजनों से बात करने के लिए मरीजों को कोरोना वार्ड में नई व्यवस्था की गई है। मरीजों को बात करने के लिए अस्पताल में 2 फोन रहेंगे।
मरीजों के साथ फोन ले जाने पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर मोबाइल से संक्रमण फैलता है तो आइसोलेशन वार्ड के साथ पूरे देश में इसे बैन कर देना चाहिए। यही तो अकेले में मानसिक सहारा बनता है। वस्तुतः अस्पतालों की दुर्व्यवस्था और दुर्दशा का सच जनता तक न पहुंचे, इसीलिए ये पाबंदी है। ज़रूरत मोबाइल की पाबंदी की नहीं बल्कि सैनेटाइज़ करने की है।
अगर मोबाइल से संक्रमण फैलता है तो आइसोलेशन वार्ड के साथ पूरे देश में इसे बैन कर देना चाहिए. यही तो अकेले में मानसिक सहारा बनता है. वस्तुतः अस्पतालों की दुर्व्यवस्था व दुर्दशा का सच जनता तक न पहुँचे, इसीलिए ये पाबंदी है. ज़रूरत मोबाइल की पाबंदी की नहीं बल्कि सैनेटाइज़ करने की है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 24, 2020
गौरतलब है कि देश भर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। काफी तेजी से देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 6767 नए मामले सामने आए हैं और 147 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ देश कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,31,868 हो गई है। इनमें 73,560 केस सक्रिय हैं और 54,440 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक कोरोना की चपेट में आकर 3,867 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
वहीं दिल्ली कोरोना प्रभावित राज्यों में सातवें नंबर पर है। यहां पर अब तक 6,017 केस सामने आ चुके हैं। इसमें 2,456 केस सक्रिय हैं। 3,267 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। यूपी में अब तक 281 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।