मोदी सरकार को बड़ा झटका देते हुए ईरान ने चाबहार रेल परियोजना से भारत को बाहर कर दिया है। इस पर राहुल गांधी ने सरकार को घेरते हुए कहा कि भारत की वैश्विक रणनीति की धज्जियां उड़ रही हैं। हम हर जगह शक्ति और सम्मान खो रहे हैं और भारत सरकार को पता नहीं है कि क्या करना है।
ईरान द्वारा भारत को चाबहार से जाहेदान तक की महत्वपूर्ण रेल परियोजना से बाहर करने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “भारत की वैश्विक रणनीति की धज्जियां उड़ रही हैं। हम हर जगह शक्ति और सम्मान खो रहे हैं और भारत सरकार को पता नहीं है कि क्या करना है।”
India’s global strategy is in tatters. We are losing power and respect everywhere and GOI has no idea what to do.https://t.co/rEMuMnJhOx
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 15, 2020
बता दें कि ईरान ने चाबहार रेल परियोजना से भारत को बाहर कर दिया है। जनसत्ता की खबर के अनुसार इस फैसले के पीछे भारत द्वारा प्रोजेक्ट की फंडिंग में देरी को वजह बताया है। ईरान ने ऐलान किया है कि वह अब अकेले ही इस परियोजना को पूरा करेगा। लेकिन खबर है कि ईरान और चीन के बीच आने वाले दिनों में 400 बिलियन डॉलर की एक बड़ी डील होने वाली है। ऐसे में माना जा रहा है कि इसी डील के चलते चीन के दबाव में ईरान ने चाबहार परियोजना से भारत को बाहर कर दिया है।
इससे पहले राहुल गांधी ने चीन के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरा था। उन्होंने एक न्यूज वेबसाइट के कार्यक्रम में हुई बातचीत का लिंक ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा था, “ऐसा क्या हुआ कि मोदी जी के रहते भारत माता की पवित्र ज़मीन को चीन ने छीन लिया।”
गौरतलब है कि भारत और चीन की सेनाओं के बीच बीते आठ हफ्तों से पूर्वी लद्दाख में विभिन्न स्थानों पर गतिरोध बना हुआ है। हालांकि, अब सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। यह गतिरोध 15 जून को गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद और बढ़ गया था, जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। इस झड़प में चीनी सेना को भी नुकसान की खबरें हैं जिसने अब तक इसका ब्योरा नहीं दिया है।
Source: NJ