कन्हैया कुमार ने कहा कि, ज्यादा देशद्रोही-देशद्रोही कहोगे तो हम भी भाजपा में शामिल हो जाएंगे और फिर मेरे ऊपर लगाए गए सारे इल्जाम खत्म हो जाएंगे।
बिहार विधानसभा के लिए पहले चरण के चुनाव की तारीखें पास आ रही हैं। वहीं दूसरे दौर के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इसके साथ ही राज्य में राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है। राजनीतिक दल प्रचार का सहारे चुनाव में परचम फहराने की कोशिश में हैं। इसी बीच सीपीआई के नेता और जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी बिहार चुनाव में अपनी पार्टी की प्रचार की कमान संभाल ली है और अपने दल के उम्मीदवारों के लिए जनसभा कर रहे हैं।
कन्हैया कुमार ने सोमवार को बखरी और तेघड़ा सीट से चुनाव लड़ रहे अपने पार्टी के उम्मीदवारों के लिए एक जनसभा किया। जनसभा को संबोधित करते हुए कन्हैया ने कहा कि 2015 के चुनाव में लोगों ने जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन को वोट दिया था और नीतीश कुमार सीएम बने थे लेकिन बीजेपी ने सीएम को ही हैक कर लिया।
कन्हैया कुमार ने लोगों से अपील कि की वो ऐसा नेता को चुने जो जीत मिलने के बाद किसी और पार्टी में न चला जाए। कन्हैया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले कहा जाता था कि ईवीएम हैक होता है, लेकिन अब तो यहां बीजेपी सीएम को ही हैक कर ले रही है। उन्होंने कहा कि जो नेता बीजेपी में जाता है उसके सारे पाप धुल जाते हैं। कन्हैया ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जब कांग्रेस में थे तब उन्हें खराब कहा जाता था। जैसे ही वो भाजपा में गए वो शुद्ध हो गए। हमने भी कहा है…ज्यादा देशद्रोही-देशद्रोही कहोगे तो हम भी भाजपा में शामिल हो जाएंगे और फिर मेरे ऊपर लगाए गए सारे इल्जाम खत्म हो जाएंगे।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में सीपीआई महागठबंधन का हिस्सा है। बेगूसराय की बखरी और तेघड़ा सीट सीपीआई के खाते में आई है। पार्टी के दोनों उम्मीदवारों ने सोमवार को नामांकन किया। इस मौके पर कन्हैया कुमार भी उनके साथ थे। नामांकन के बाद एक जनसभा का आयोजन किया गया था, जिसमें भाग लेते हुए कन्हैया ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। कन्हैया कुमार ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब जनता समझ चुकी है और वह विकास के मुद्दों पर वोट करेगी ना कि जुमलेबाजों की जुमलेबाजी से प्रभावित होकर मतदान करेगी।