लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का मतदान 10 फरवरी से शुरू हो रहा है। चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमण के कारण 22 जनवरी तक रैली और रोड शो पर पाबंदी लगा दी है। वहीं 23 जनवरी के बाद से पीएम मोदी और अमित शाह यूपी में कई कार्यक्रम करने वाले हैं।
यूपी दौरे के दौरान पीएम मोदी और शाह के पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वांचल और बुंदेलखंड समेत सभी हिस्सों में चुनावी रणनिती तैयार की जाएगी। प्रधानमंत्री 18 जनवरी को वाराणसी के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे।
काशी से सांसद चुने जाने के बाद पीएम मोदी अब तक 31 बार बनारस का दौरा कर चुके हैं। इस दौरान यूपी के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान समेत सभी सह प्रभारी यूपी में मौजूद रहेंगे।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने रविवार को ऐलान किया कि उनकी पार्टी बीजेपी के साथ हुए गठबंधन में 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
उत्तर प्रदेश में इन तारीखों में होगा मतदान
प्रथम चरण – 10 फरवरी
दूसरा चरण – 14 फरवरी
तीसरा चरण – 20 फरवरी
चौथा चरण – 23 फरवरी
पांचवा चरण – 27 फरवरी
छठा चरण – 3 मार्च
सातवां चरण 7 मार्च
वोटो की गिनती – 10 मार्च
इस दौरान यूपी के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान समेत सभी सह प्रभारी यूपी में मौजूद रहेंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा हो रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक यूपी में 29 फीसदी मतदाता पहली बार मतदान करेंगे।