मोदी कैबिनेट के विस्तार के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, कानून और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद, सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और श्रम मंत्री संतोष गंगवार समेत 12 मंत्रियों की मोदी सरकार से छुट्टी हुई है।
मोदी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल के बाद जहां कुछ लोग खुश हैं तो वहीं कुछ लोगों को मायूसी भी हाथ लगी है। जिन लोगों को मोदी सरकार में जगह मिली है, उन्होंने एक सुर से इसके लिए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया है। आइए जानते कि मंत्रिमंडल में शामिल किस मंत्री ने क्या कहा:
सबसे पहले बात करते हैं उन कुछ मंत्रियों की जिन्हें प्रमोशन मिला है। इनमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम अभी तक वित्त राज्य मंत्री रहे अनुराग ठाकुर का है। उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। उन्होंने इस पद के लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें जिस भी विभाग की जिम्मेदारी दी जाएगी वे उसे पूरी लगन के साथ निभाएंगे।
I am thankful to Prime Minister Narendra Modi, Home Minister Amit Shah for giving me this chance. All possible efforts will be made to fulfil the duties: Anurag Thakur after taking oath as Union Cabinet Minister pic.twitter.com/01YyczuJ6s
— ANI (@ANI) July 7, 2021
मंत्रिमंडल में शामिल एक और चौंकाने वाला नाम है एलजेपी के नए अध्यक्ष पशुपति पारस का। हाल ही में चिराग पासवान को पार्टी से बाहर निकालकर एलजेपी पर कब्जा करने वाले पशुपति पारस ने कहा है कि वे इसके लिए पीएम मोदी के साथ ही हाजीपुर के लोगों का भी आभार व्यक्त करते हैं। ध्यान रहे कि बिहार की हाजीपुर सीट राम विलास पासवान की परंपरागत सीट रही है।
I am grateful that PM Modi trusted me and decided to include me in Union Cabinet. I also thank the people of Hajipur: Pashupati Kumar Paras on being inducted as Union Cabinet Minister pic.twitter.com/lsFlhHnZ9S
— ANI (@ANI) July 7, 2021
इनके अतिरिक्त कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले मध्य प्रदेश में ग्वालियर राजघराने के वारिस ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। उन्होंने शपथ समारोह के बाद बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जो भरोसा उन पर जताया है उसे वे बनाए रखने की कोशिश करेंगे।
I express my gratitude to all the senior leaders for giving me this opportunity. I will try to keep intact the belief that they have shown in me: Jyotiraditya Scindia on being sworn-in as Union Cabinet Minister pic.twitter.com/NKorP9flSI
— ANI (@ANI) July 7, 2021
मंत्रिमंडल विस्तार में जेडीयू की तरफ से पार्टी अध्यक्ष आर सी पी सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। शपथ समारोह के बाद उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में शामिल होना किसी भी नेता के लिए गर्व की बात होती है। उन्होंने कहा कि, “मैंने विभिन्न तरह से अपनी जिम्मेदारियां निभाई हैं और इसे भी अच्छे से निभाउंगा। उन्होंने कहा कि बिहार और केंद्र में सरकार मजबूती के साथ चलेगी।”
This is a matter of great pride for any politician. I have fulfilled many responsibilities, will fulfill this one also. At Centre & state, the govt will run strongly: JDU national president RCP Singh on inclusion in Union Cabinet pic.twitter.com/LbbFkrFmVs
— ANI (@ANI) July 7, 2021
उधर उत्तर प्रदेश से बीजेपी की सहयोगी अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि, “हमारी पार्टी 2014 से ही बीजेपी के साथ सहयोग में है और एनडीए का हिस्सा है। मैंने पूर्व में स्वास्थ्य राज्यमंत्री के तौर पर काम किया है, लेकिन अब जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसे अच्छी तरह निभाउंगी।”
Our party is in alliance with NDA in UP since 2014. I have worked as State Health Minister but whatever portfolio PM decides, I will do justice with it. Apna Dal will continue to work for the welfare of people: Anupriya Patel after being inducted as MoS pic.twitter.com/mvqIkHEeEk
— ANI (@ANI) July 7, 2021
वहीं दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी ने खुद को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा का आभार जताया। उन्होंने कहा, “मैं पूरी तन्मयता से जिम्मेदारियों को निभाऊंगी।”
I want to thank Prime Minister Narendra Modi, Home Minister Amit Shah, and party president JP Nadda for believing in me and giving me this opportunity. I will sincerely carry out all the duties I get: Meenakshi Lekhi after taking oath as MoS pic.twitter.com/flIG6SFVCw
— ANI (@ANI) July 7, 2021
इसी तरह सभी नए मंत्रियों ने एक सुर से पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद दिया है। इस बीच सूत्रों का कहना है कि देर रात या कल सुबह तक मंत्रियों के विभागों का ऐलान कर दिया जाएगा। सबकी निगाहें स्वास्थ्य, शिक्षा और कानून मंत्रालय के साथ ही श्रम मंत्रालय पर भी हैं। इन विभागों के मंत्रियों स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, कानून और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद, सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और श्रम मंत्री संतोष गंगवार समेत 12 मंत्रियों की मोदी सरकार से छुट्टी हुई है।
इस बीच पता चला है कि कल शाम (गुरुवार को) 5 बजे मोदी कैबिनेट की और रात 8 बजे केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी।