अखिलेश यादव ने कहा, ‘अब झांसी की जनता उनके धोखे में नहीं आएगी. इस बार बुंदेलखंड की जनता बीजेपी को बेदखल करेगी. बुंदेलखंड से बीजेपी का दरवाजा बंद रहेगा.’
झांसी : उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में तीन दिवसीय चुनाव प्रचार पर उतरे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को झांसी में राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बुंदेलखंड के लोगों ने भाजपा का पूरा समर्थन किया लेकिन उनके साढ़े चार साल बाद सत्ता, यहां के लोग खाली हाथ रह गए। अब झांसी की जनता उनके धोखे में नहीं आएगी, इस बार बुंदेलखंड की जनता भाजपा को बेदखल करेगी, बुंदेलखंड से बंद होगा भाजपा का दरवाजा.
यहां एक स्थानीय होटल में पत्रकारों से बात करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि बुंदेलखंड के लोगों ने भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार को वोट दिया लेकिन लोगों को खाली हाथ छोड़ दिया गया. इस सरकार ने बुंदेलखंड को खुश करने के लिए कोई ठोस फैसला नहीं लिया है।पुरानी सरकार में जो काम चल रहा था उसे सरकार भी पूरा नहीं कर पाई, जनता अब सब कुछ समझ चुकी है। जैसे झांसी की महारानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों को खदेड़ दिया था, वैसे ही बुंदेलखंड के लोग लाइन में खड़े होकर उनके खिलाफ वोट करेंगे और बुंदेलखंड से बाहर निकाल देंगे।
भाजपा सरकार में युवाओं, किसानों, व्यापारियों समेत समाज का हर वर्ग जबरदस्त समस्याओं का सामना कर रहा है। याद रहे कि जब लॉकडाउन लागू हुआ था तब लोग पैदल अपने घरों को जा रहे थे. ये वही बॉर्डर है जहां से मजदूरों को अंदर नहीं जाने दिया जाता था, कई दिनों तक बिना खाने-पीने के, बिना किसी व्यवस्था के सीमा पर पड़े रहे। जब वह अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सका तो उसने ब्रैकेट तोड़ दिया और घर चला गया। दूसरे राज्यों में काम करने वाले मजदूर दूसरे राज्यों में बिना खाए-पीए लेटे रहे। उस समय सरकार ने उनकी मदद नहीं की, उन्हें अनाथ छोड़ दिया। किसानों को बचाने के लिए सरकार जीप सवारों के साथ खड़ी है। जब चुनाव चल रहे हैं, तो वे कह रहे हैं कि हम लैपटॉप देंगे, टैबलेट बांटेंगे, स्मार्टफोन देंगे। अगर सरकार ने अपना वादा निभाया होता तो लोगों को लॉकडाउन में इतनी दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ता. यह सरकार सिर्फ एक ऐसी सरकार है जिसने पिछली सरकारों के नाम बदल दिए हैं। नाम बदलने वाली इस सरकार को अब जनता बदलने का काम करेगी।
बीजेपी के जमाने में पुलिस ने सबसे ज्यादा ज्यादती की। हिरासत में सबसे ज्यादा मौतें उत्तर प्रदेश में हुई हैं। उत्तर प्रदेश सरकार को फर्जी मुठभेड़ों पर अधिक से अधिक NHRC नोटिस मिले हैं। यह सरकार हत्या और धमकी देकर शासन करना चाहती है। भाजपा चापलूसी की नहीं, शरारत की राजनीति करती है।
अखिलेश ने कहा कि एसपी विजय यात्रा का कार्यक्रम लगातार जारी है. जहां भी कार्यक्रम हो रहा है, मैं लोगों को उनके पूर्ण समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। इस बार भी सपा के पक्ष में लोगों का पूरा प्यार और समर्थन नजर आ रहा है.
उन्होंने दावा किया कि समाजवादी सरकार बनी तो खेतों में पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी ताकि बुंदेलखंड के हमारे किसानों को कम से कम दो फसल मिल सके. इतनी ऊंची कीमत के बावजूद हम मां-बहनों को तीन गुना सम्मान देकर उनका सम्मान बढ़ाने का काम करेंगे. झांसी को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। इस बार किसानों, सैनिकों, महिलाओं और व्यापारियों का इरादा बीजेपी को हराने का है.