कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा है कि 1 नौकरी, 1000 बेरोजगार, क्या कर दिया देश का हाल और CDS बिपिन रावत ने कहा है कि अगर चीन से बातचीत नाकाम होती है तो सैन्य विकल्प तैयार है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर है। इस क्रम में सोमवार को उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता ने तंज कसते हुए कहा कि 1 नौकरी, 1000 बेरोजगार, क्या कर दिया देश का हाल। राहुल ने ट्वीट कर कहा कि “1 नौकरी, 1000 बेरोजगार, क्या कर दिया देश का हाल।” इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक खबर को भी शेयर किया है जिसमे कहा गया है कि सरकारी पोर्टल पर एक हफ्ते में 7 लाख लोगों ने नौकरी के लिए आवेदन किया है।
CDS बिपिन रावत ने कहा है कि अगर चीन से बातचीत नाकाम होती है तो सैन्य विकल्प तैयार है। सीडीएस रावत ने कहा चीन से कूटनीतिक स्तर पर बातचीत चल रही है। दोनों देशों की सेनाएं भी शांतिपूर्ण तरीके से मसले को हल करने में जुटी हैं। सीडीएस बिपिन रावत ने कहा है, ‘’पूर्वी लद्दाख में चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की तरफ से किए गए बदलावों से निपटने के लिए एक सैन्य विकल्प मौजूद है। केवल दो देशों की सेनाओं के बीच बातचीत होने पर ही उसका इस्तेमाल किया जा सकेगा। एलएसी के साथ हुए बदलाव अलग-अलग धारणाओं के कारण होते हैं। रक्षा सेवाओं पर निगरानी रखने और घुसपैठ को रोकने के लिए ऐसे अभियानों को रोकने का काम सौंपा जाता है।